एडीलेड (रायटर्स)। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने बुधवार को कहा कि अगर एडीलेड में कोरोना के चलते मैच नहीं होता है तो गाबा का मैदान बेहतर विकल्प होगा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडिलेड ओवल में 17 दिसंबर को शुरू होने वाली है, लेकिन राज्य में कोरोना वायरस मामलों के नए मामलों ने इस पर संदेह जताया है कि क्या मैच आगे होगा क्योंकि पड़ोसी राज्यों ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के साथ अपनी सीमाएं बंद कर दी हैं।

क्या गाबा में खेला जाएगा मैच
हेजलवुड ने कहा कि अगर वे गाबा में खेलते हैं, तो तेज गेंदबाजों को यहां गर्म माहौल में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में बल्लेबाजों को फायदा मिल सकता है। हेजलवुड ने संवाददाताओं से कहा, "यह (गाबा) उचित होगा। मुझे लगता है कि हम जितने लंबे समय तक प्रतीक्षा करते हैं, चीजें उतनी ही तेजी से बढ़ती है। इसलिए सभी चाहेंगे कि दिसंबर में जल्द से जल्द सीरीज शुरु हो। हमारे पास स्पष्ट रूप से एक अच्छा रिकॉर्ड (ब्रिसबेन में) है और यह शुरू करने के लिए एक शानदार जगह है।" बता दें ऑस्ट्रेलिया 1988 से गाबा में एक टेस्ट मैच नहीं हारा है।

एडीलेड में कोरोना का प्रसार
एडिलेड में कोरोना का प्रसार तेजी से हो रहा है। कंगारु कप्तान टिम पेन सहित अन्य खिलाड़ी सेल्फ क्वारंटीन हो गए हैं। जबकि घरेलू बिग बैश लीग की तैयारी करने वाले अन्य खिलाड़ियों को न्यू साउथ वेल्स तट पर एक प्रशिक्षण शिविर में ले जाया गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, जिसने 27,000 प्रशंसकों के साथ एडिलेड ओवल में मैच कराने की बात कही है। वे वेन्यू पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए "प्रतिबद्ध" हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk