ब्रिस्बेन (आईएएनएस)। भारत ने शुक्रवार को गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए कम अनुभव वाली टीम इंडिया को मैदान में उतारा। खासतौर से गेंदबाजी विभाग में दो खिलाड़ियों का यह पहला टेस्ट है। टीम इंडिया इलेवन का कुल अनुभव ऑस्ट्रेलिया इलेवन से 290 मैच कम है। आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत की तरफ से खेल रहे सभी 11 खिलाड़ियों ने मिलकर कुल 215 टेस्ट खेले हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन ने कुल 505 टेस्ट खेले।

गेंदबाजों का अनुभव तो सबसे कम
दोनों टीमों के गेंदबाजों के अनुभव की तुलना करें तो भारत का अनुभव ऑस्ट्रेलिया के 246 की तुलना में सिर्फ चार टेस्ट तक सिमट जाता है। वाशिंगटन सुंदर (डेब्यू), टी नटराजन (डेब्यू), शार्दुल ठाकुर (1), नवदीप सैनी (1), मोहम्मद सिराज (2) इन आंकड़ों को देखने के बाद भारतीय फैंस शायद थोड़े मायूस होंगे। मगर उनके लिए एक समस्या और है। सैनी पहले दिन ही चोटिल होकर बाहर बैठ गए। उन्हें जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत है। ऐसे में भारत का एक गेंदबाज और कम हो गया।

ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों का अनुभव
डेविड वार्नर (85), मार्कस हैरिस (9), स्टीव स्मिथ (76), मारनस लबसचगने (17), कैमरून ग्रीन (3), मैथ्यू वेड (35), टिम पेन (34), पैट कमिंस (33), नाथन लियोन (99), मिशेल स्टार्क (60), जोश हेजलवुड (54)

भारतीय टीम के खिलाड़ियों का अनुभव
रोहित शर्मा (33), शुभमन गिल (2), चेतेश्वर पुजारा (80), अजिंक्य रहाणे (68), ऋषभ पंत (15), मयंक अग्रवाल (13), वाशिंगटन सुंदर (डेब्यू), टी नटराजन (डेब्यू), शार्दुल ठाकुर (1), नवदीप सैनी (1), मोहम्मद सिराज (2)

Cricket News inextlive from Cricket News Desk