कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और निर्णायक टेस्ट गाबा में खेला जा रहा है। आज टेस्ट का दूसरा दिन था। दिन की शुरुआत में भारत ने कंगारुओं की पहली पारी 369 रन पर समेट दी। जवाब में भारत ने दूसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा मौजूद हैं। भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा जो 7 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद रोहित शर्मा 44 रन बनाकर आउट हुए।

बारिश के चलते खेल जल्दी खत्म
ब्रिसबेन में दूसरे दिन चायकाल के बाद बारिश ने खेल बिगाड़ दिया। आखिरी सेशन में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। जिसके बाद दूसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा। भारत के लिए दूसरा दिन मिला-जुला रहा। एक तरफ जहां भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में कंगारुओं के पांच विकेट निकाले वहीं बाद में दोनों भारतीय ओपनर्स का विकेट भी गंवा दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 369 रन
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने गाबा टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना था। कंगारुओं की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई। मेजबान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 108 रन मार्नस लाबुछाने ने बनाए। इसके अलावा कप्तान पेन ने अर्धशतक लगाया। वहीं बाकी बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारियां खेली। इस तरह पूरी टीम ने मिलकर 369 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3-3 विकेट टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने लिए।

भारतीय ओपनर्स लौटे जल्दी
मेजबान टीमों ने भारतीय ओपनर्स को जल्दी समेट दिया। भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। गिल 7 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। हालांकि उसके बाद रोहित शर्मा ने 44 रन की पारी खेली और स्कोरबोर्ड को तेजी से बढ़ाया। मगर हिटमैन को रोका नाथन लायन ने। जिन्होंने रोहित को मिचेल के हाथों कैच आउट करवाया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk