कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच गाबा में खेला जा रहा। आज मैच का चौथा दिन है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए। इस लिहाज से कंगारुओं के पास कुल 327 रन की बढ़त हो गई। अब भारत को यह टेस्ट जीतने के लिए 328 रन बनाने हैं।

सिराज ने चटकाए 5 विकेट
कंगारुओं को दूसरी पारी में जल्दी समेटने में भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज का अहम योगदान रहा। सिराज ने इस पारी में 5 विकेट झटके। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 294 रनों पर सिमट गई। कंगारुओं की तरफ से सिर्फ एक बल्लेबाज ने अर्धशतक बनाया, वो स्टीव स्मिथ रहे जिन्होंने 55 रन की पारी खेली। इसके अलावा डेविड वार्नर ने 48 रन बनाए। इन दोनों के अतिरिक्त कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। सिराज के अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी बढ़िया गेंदबाजी की। ठाकुर ने 4 विकेट झटके।

336 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी
ऑस्ट्रेलिया के सामने गाबा में उतरी अनुभवहीन भारतीय टीम ने बराबर की टक्कर दी है। खासतौर से शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर ने तीसरे दिन जिस तरह से बल्लेबाजी की। उसने भारत को मैच में बराबर पर लाकर खड़ा कर दिया। दोनों के बीच करीब 150 रन की साझेदारी ने कंगारुओं की जीत पर फिलहाल पानी फेर दिया है। भारत की पहली पारी 336 रन पर सिमट गई। हालांकि वह कंगारुओं से 33 रन दूर रह गए। अब असली जंग चौथी पारी में होगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk