ब्रिस्बेन (एएनआई)। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सोमवार को अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कंगारुओं के खिलाफ गाबा में चौथे दिन सिराज ने पांच विकेट हासिल किए। सिराज के लिए यह सीरीज आसान नहीं थी। उन्होंने इस दौरे पर तमाम मुश्किलों का सामना किया। सिराज ने पिछले साल नवंबर में अपने पिता को खो दिया, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण बनाए गए बायो सिक्योर बुलबुले के चलते वह पिता का अंतिम संस्कार करने भारत वापस नहीं आ सके।

सिराज को काफी कुछ झेलना पड़ा
सिराज के लिए यह दुख सबसे बड़ा तो था। मगर उससे ज्यादा दर्द उन्हें सिडनी टेस्ट में झेलना पड़ा। जब ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने सिराज पर नस्लीय कमेंट किया। इसको लेकर काफी विवाद हुआ। भारतीय टीम द्वारा एक औपचारिक शिकायत दर्ज की गई थी। लेकिन हैदराबाद के तेज गेंदबाज ने सभी बाधाओं को पार पाते हुए गाबा टेस्ट में कदम रखा और इतिहास रच दिया। सिराज ने खुलासा किया कि यह उनके लिए बहुत कठिन रहा है, लेकिन उनकी मां के एक फोन ने तेज गेंदबाज को मैदान पर आत्मविश्वास के साथ लौटने पर मजबूर कर दिया।

मां के एक काॅल ने दिया आत्मविश्वास
सिराज ने एएनआई से एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मैं आभारी हूं कि मैं पांच विकेट लेने में सक्षम रहा क्योंकि मेरे पिताजी के निधन के बाद मेरे लिए यह बहुत कठिन स्थिति थी। लेकिन घर पर मेरी माँ से बात करने के बाद, मैंने कुछ आत्मविश्वास हासिल किया। मेरी माँ के साथ कॉल ने मुझे मानसिक रूप से मजबूत बना दिया। मेरा ध्यान अपने पिता की इच्छा को पूरा करना था।' सिराज ने आगे कहा, 'मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि मुझे भारत के लिए खेलने का मौका मिला क्योंकि यह मेरे पिता की भी इच्छा थी। अगर वह आज जीवित होते, तो बहुत खुश होते। लेकिन मुझे पता है कि उनका आशीर्वाद मेरे साथ था।'

रोमांचक हुआ गाबा टेस्ट
गाबा में खेला जा रहा चौथा और निर्णायक टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। भारत को आखिरी पारी में जीत के लिए 328 रनों की जरूरत है। हालांकि चौथे दिन बारिश आने के बाद जल्दी खेल रोक देने पर टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए 4 रन बना लिए थे। कल मैच का आखिरी दिन है। भारत को 324 रनों की आवश्यकता है जबकि कंगारुओं को भारत के 10 विकेट गिराने हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk