मुंबई (एएनआई)। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को लगता है कि मुंबई इंडियंस के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारत की टीम में शामिल किया जाना चाहिए। सूर्यकुमार ने 77 प्रथम श्रेणी मैचों में 44.01 की औसत से 5,326 रन बनाए हैं, जबकि उन्होंने 165 टी 20 मैचों में 32.33 के औसत से 3,492 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के हाल ही में समाप्त हुए 13 वें सीजन में काफी रन बनाए। यही वजह है कि उनकी टीम मुंबई इंडियंस पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब रही। सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस के लिए तीसरे नंबर पर एक दीवार की तरह खड़े थे। उन्होंने 16 मैचों में 145.01 के स्टा्रइक रेट से 480 रन बनाए, लेकिन 30 वर्षीय बल्लेबाज को लंबे मल्टी-फॉर्मेट दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली।

लारा मानते हैं सूर्यकुमार को बेहतरीन बल्लेबाज
लारा ने दबाव में बल्लेबाजी करने की क्षमता के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार की प्रशंसा की और यह कहने में कोई संकोच नहीं किया कि 'इस खास खिलाड़ी' को भारतीय टीम में होना चाहिए था। लारा ने स्टार स्पोर्ट्स शो क्रिकेट कनेक्टेड पर बात करते हुए कहा, 'हाँ, निश्चित रूप से। वह एक वर्ग के खिलाड़ी हैं। मैं सिर्फ रन बनाने वाले खिलाड़ियों को नहीं देखता, मैं उनकी तकनीक, दबाव में क्षमताओं को देखता हूँ, वे मुंबई के लिए काफी समय से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।'

शुक्रवार से शुरु हो रही सीरीज
लारा ने आगे कहा, 'बस याद रखें, आपके नंबर 3 बल्लेबाज, सलामी बल्लेबाजों के अलावा, किसी भी क्रिकेट टीम में नंबर 3 बल्लेबाज सामान्य रूप से आपका सबसे अच्छा खिलाड़ी है, आपका सबसे विश्वसनीय खिलाड़ी की जरूरत होती है।' इस बीच, भारतीय टीम सिडनी में सफेद और लाल गेंद के साथ एक साथ ट्रेनिंग ले रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे और फिर टी 20 में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगे। इसके बाद इनके बीच टेस्ट सीरजी खेली जाएगी। फिलहाल पहला वनडे शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk