सिडनी (एएनआई)। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस का भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में खेलना संदिग्ध है। शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले वनडे के दौरान स्टोयनिस के चोट लग गई थी। ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टोयनिस ने अपने सातवें ओवर में दो गेंदें फेंके बिना मैदान छोड़ दिया था। बाद में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें एहतियात के तौर पर वापस नहीं लाने का फैसला किया। मैच के बाद स्टोयनिस का स्कैन होना है जिसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।

कंगारुओं के पास अन्य विकल्प
मेजबान कंगारुओं ने ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद पहला वनडे 66 रन से जीत लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। अब दूसरा वनडे रविवार को खेला जाएगा। एक दिन छोड़कर मैच होने वाला है, ऐसे में स्टोयनिस कितने फिट हो पाएंगे। यह एक बड़ा सवाल है। स्टोयनिस की जगह कैमरन ग्रीन को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स, एश्टन एगर और सीन एबट रविवार को दूसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए अन्य विकल्प के तौर पर मौजूद हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरु हुई जंग
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हो गई। पहले वनडे में विराट सेना को करारी हार मिली। हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने काफी लड़ाई की मगर कंगारुओं ने इतना बड़ा स्कोर बना दिया था कि काफी कोशिश के बावजूद टीम इंडिया लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। ऑस्ट्रेलिया ने 375 रन का टारगेट दिया था जवाब में टीम इंडिया 308 रन ही बना सकी। भारत के लिए चिंता की बात शुरुआती क्रम में बल्लेबाजों का फ्लाॅप शो है जिस पर काम करना होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk