नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो इन दोनों खिलाड़ियों को फिट होने में अभी एक महीना लग सकता है। ऐसे में उनका शुरुआती दो टेस्ट में टीम में शामिल होना असंभव है। वहीं बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए भी स्थिति अभी साफ नहीं है। बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब के दौर से गुजर रहे रोहित-ईशांत पहले से ही सीमित ओवरों की श्रृंखला से बाहर हैं, जो शुक्रवार को वनडे के साथ शुरू हो रही है। उन्हें 17 दिसंबर से शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए टेस्ट टीम में रखा गया था लेकिन कठिन क्वारंटीन नियमों ने उनकी उपलब्धता को अनिश्चित बना दिया है।

फिट होने में लगेगा एक महीना
बोर्ड के एक सूत्र ने मंगलवार को बताया कि एनसीए ने रिपोर्ट दी है कि रोहित और इशांत दोनों को मैच फिट होने में कम से कम 3 से 4 सप्ताह का समय लगेगा। रोहित ने पिछले हफ्ते पीटीआई से बात करते हुए कहा था कि उनकी हैमस्ट्रिंग की चोट अब ठीक है मगर अब उनके फिट न होने की बात सामने आई है। दूसरी तरफ इशांत एक साइड स्ट्रेन से उबर रहे हैं। सूत्र ने कहा, "यहां तक ​​कि अगर यह दोनों ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो उनके उन्हें क्वारंटीन नियमों का पालन करना होगा, क्योंकि वे व्यावसायिक उड़ान से यात्रा करेंगे। यानी कि दोनों को कम से कम 14 दिनों तक क्वारंटीन रहना पड़ेगा। ऐसे में रोहित-ईशांत के लिए क्रिकेट बोर्ड ऑस्ट्रेलियाई सरकार से बस निवेदन ही कर सकता है।

अय्यर हो सकते हैं रोहित के बैकअप
यह पता चला है कि श्रेयस अय्यर, जो सीमित ओवरों के लिए टीम का हिस्सा हैं। उन्हें रोहित के लिए कवर के रूप में वापस रहने के लिए कहा जा सकता है।टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने रविवार को कहा था कि दोनों क्रिकेटरों के टेस्ट सीरीज खेलने की संभावना इस बात पर है कि क्या वे इस सप्ताह के भीतर ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा था, 'अगर आपको टेस्ट सीरीज या किसी भी रेड-बॉल क्रिकेट में खेलने की जरूरत है, तो आप अगले या चार दिनों में फ्लाइट पर होंगे। यदि आप नहीं हैं, तो यह कठिन होने वाला है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk