सिडनी (एएनआई)। चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए रोहित शर्मा कंगारुओं के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मिस कर सकते हैं। अब हिटमैन टीम से बाहर होंगे तो उनकी जगह कौन लेगा, इस पर मंथन होने लगा है। भारतीय टीम मैनेजमेंट अभी इस पर विचार कर रही है वहीं विपक्षी टीम के एक खिलाड़ी ने रोहित की जगह लेने वाले खिलाड़ी का नाम भी बता दिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच को लगता है
मयंक अग्रवाल ठीक-ठाक फॉर्म में हैं और वह रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं।

रोहित मिस करेंगे सीरीज
फिंच ने यह बात तब कही, जब टीम इंडिया शुक्रवार को कंगारुओं के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज की शुरुआत कर रही। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम रोहित के बिना मैदान में उतरेगी क्योंकि दाहिने हाथ के बल्लेबाज वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब सेंटर से गुजर रहे हैं। मयंक, जो आईपीएल के 13 वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए रन-स्कोरिंग चार्ट में दूसरे स्थान पर थे, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के अनुसार, रोहित की अनुपस्थिति में बने टीम इंडिया में गैप को भर सकते हैं।

मंयक ले सकते हैं रोहित की जगह
फिंच ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "वह (रोहित) एक महान खिलाड़ी हैं और उन्हें अतीत में हमारे खिलाफ काफी सफलता मिली है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह सीमित ओवरों के मुकाबलों को मिस करेंगे।" फिंच ने आगे कहा, 'आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं और रोहित के लिए, आईपीएल में चोटिल होना, उनके लिए आदर्श नहीं था, लेकिन कोई अगर है जो संभवतः रोहित की जगह ले सकता है वह मयंक अग्रवाल हैं। वह शानदार फॉर्म में हैं।"

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से शुरु होगी जंग
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत कल से हो रही। इसके बाद टी-20 सीरीज खेली जाएगी। बाद में दोनों टीमों क्रिकेट के सबसे बड़े फाॅर्मेट टेस्ट मैच पर फोकस करेंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट डे-नाइट प्रतियोगिता होगी, जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेड में होगी। चार मैचों की श्रृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का एक हिस्सा होगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण WC के लिए अंक प्रणाली में बदलाव के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk