सिडनी (एएनआई)। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में सबको प्रभावित करने वाले शुभमन गिल ने सिडनी में शानदार बल्लेबाजी की। इस युवा ओपनर बैट्समैन ने अपने दूसरे मुकाबले में ही पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि वह 50 रन बनाने के बाद आउट हो गए मगर इस उपयोगी पारी ने उनके साथी खिलाड़ियों को काफी प्रभावित किया है। रवींद्र जडेजा का कहना है गिल टेस्ट क्रिकेट में लंबी पारी खेलने का स्वभाव रखते हैं। रोहित शर्मा के साथ गिल ने शुक्रवार को 14 पारियों के बाद भारत के पहले 50 रनों की शुरुआत की।

गिल की तकनीक है बहुत मजबूत
एससीजी में दूसरे दिन के अंत में वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जडेजा ने मीडिया को बताया, 'मुझे लगता है, वह तकनीकी रूप से बहुत ही सक्षम है। उसके पास लंबी पारी खेलने का स्वभाव है। यह अच्छा है कि उसे आज शुरुआत मिली, रोहित के साथ 70 रन की शुरुआती साझेदारी। यह भारत के लिए एक अच्छा संकेत है और उम्मीद है कि दूसरी पारी में और बेहतर खेलेंगे।'

जडेजा ने चटकाए 4 विकेट
सिडनी टेस्ट में कंगारुओं को जल्दी समेटने में जडेजा का अहम रोल रहा। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी ने चार विकेट चटकाए। विकेट के बारे में बात करते हुए, जडेजा ने कहा: "विकेट बहुत धीमा था और मुझे विकेट से कोई टर्न नहीं मिल रहा था। इसलिए हर बार एक ही स्थान पर गेंद को उछालना महत्वपूर्ण था। मैं अपने तेज गेंदबाजों के रूप में अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करना चाहता था। वही कर रहे थे। मेरी योजना रन लीक नहीं करने और बल्लेबाज पर दबाव बनाने की थी और स्मिथ के लिए, मेरा दृष्टिकोण उसे कुछ आसान रन नहीं देना था। "

Cricket News inextlive from Cricket News Desk