अहमदाबाद (एएनआई)। अहमदाबाद में खेले जा रहे भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया चौथे टेस्‍ट में कंगारु प्‍लेयर हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे। दरअसल कंगारु टीम के कप्‍तान पैट कमिंस की मां का गुरुवार को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद उनका निधन हो गया। अहमदाबाद में शुक्रवार की सुबह, कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने खेल से पहले टीम को यह बताने के लिए इकट्ठा किया कि मारिया कमिंस का ब्रेस्‍ट कैंसर से निधन हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, "हम रातों-रात मारिया कमिंस के निधन से बहुत दुखी हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से, हम पैट कमिंस के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम आज सम्मान के निशान के रूप में काली पट्टी बांधेगी।"

बीच में दौरा छोड़कर चले गए थे कमिंस
अपनी मां की देखभाल के लिए सिडनी रवाना होने से पहले पैट कमिंस ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की कप्तानी की। टीम ने पहले दो टेस्ट में कमिंस की कप्तानी के लिए उनकी तारीफ की है। खैर अब स्टीव स्मिथ ने उनकी गैरमौजूदगी में कप्तानी की बागडोर संभाल रखी है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk