मेलबर्न (आईएएनएस)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बुरी तरह से विफल रहे हैं। दोनों टीमों के बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिके। एक-दो मौके पर छोड़ दें तो सभी बल्लेबाज रनों के लिए जूझते नजर आए। यही वजह है कि दो टेस्ट मैचों में प्रति विकेट औसत रन ऑस्ट्रेलियाई गर्मी के दौरान 132 वर्षों में सबसे कम है। इस सीजन में प्रति विकेट औसत रन सिर्फ 21.50 का है।

सबसे कम प्रति विकेट औसत रन
1887-88 के बाद से ऑस्ट्रेलियाई गर्मियों में यह अब तक का सबसे कम प्रति विकेट औसत रन है। पिछली गर्मियों पर नजर डालें तो यह 34.01 की तुलना में 21.50 बहुत कम है जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। यही नहीं पिछली बार टीम इंडिया जब यहां खेलने आई थी तब प्रति विकेट औसत रन 30.03 का था। मगर इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने निराश किया है।

सबसे धीमा स्कोरिंग रेट
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की एक रिपोर्ट के अनुसार, रन-रेट नीचे होने के साथ ही इस सत्र में किसी भी गर्मी का यह सबसे धीमा स्कोरिंग रेट है जो 2.63 तक ही है। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि सलामी बल्लेबाजों द्वारा दिखाई गई तीव्रता में कमी मध्य-क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव डाल रहा है, जिसके चलते वह संघर्ष कर रहे हैं। वार्नर ने कहा कि बल्लेबाजों को तत्परता दिखाने और विपक्ष को आक्रमण करने की जरूरत है।

सलामी बल्लेबाज हो रहे फेल
कंगारु सलामी बल्लेबाज वार्नर का कहना था कि, " यदि आप कोई दबाव नहीं डालते हैं, तो स्कोर करना मुश्किल हो जाता है।" ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने भी समस्या को स्वीकार किया। उनका कहना था कि, "यदि आप इसे देखते हैं, तो दोनों टीमों ने वास्तव में इस स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाने के लिए संघर्ष किया है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk