कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट फिलहाल रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। मैच का फैसला क्या होगा, यह किसी को नहीं पता मगर भारत की जीत की उम्मीद अभी जिंदा है और इसका पूरा श्रेय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को जाता है। पंत मैच के आखिरी दिन मैदान में उतरे और 118 गेंदों में 97 रन की उपयोगी पारी खेलकर गए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने यह पारी तक खेली जब उनकी कोहनी में चोट लगी है। वह इससे पहले विकेटकीपिंग करने भी नहीं आए थे मगर जब भारतीय टीम लड़खड़ा रही थी। ऐसे में यह बल्लेबाज मैदान में आया और मैच पलट कर चला गया।

दिग्गजों ने की पंत की तारीफ
पंत की इस इनिंग की हर कोई तारीफ कर रहा। वीवीएस लक्ष्मण से लेकर सचिन तेंदुलकर, यहां तक कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग भी पंत की बैटिंग से खुश नजर आए। पोंटिंग लिखते हैं, 'भारत के 200 रन के अंदर ऑल आउट होने की उम्मीद की थी। पिच में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जैसा कि रिषभ पंत की बैटिंग देखकर लगा। इन परिस्थितियों में यह एकदम सही तरीका है खेलने का। अब गेम खुल गया है।'

लक्ष्मण ने लिखा, 'पंत शतक भले न बना पाएं हों मगर उन्होंने जिस तरह से बैटिंग की वह काबिलेतारीफ है। उन्होंने आक्रमक बल्लेबाजी से भारत को मैच में वापस ला दिया। बहुत अच्छे युवा खिलाड़ी।'

आकाश चोपड़ा लिखते हैं, 'पंत भला तो सब भला। शतक तो नहीं मगर दबाव में ऐसी पारी सराहनीय है। उसने चोट के साथ-साथ तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए यह इनिंग खेली।'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा, 'हाथ की सभी अंगुलियों का अपना-अपना काम है। ऐसा ही कुछ पुजारा और पंत ने भारत के लिए किया। शानदार साझेदारी।'

पूर्व क्रिकेट टाॅम मूडी ने भी लिखा, 'पंत की तरफ से शानदार पारी। यह उनका नैचुरल गेम है।'




Cricket News inextlive from Cricket News Desk