सिडनी (एएनआई)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन की शुरुआत से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज राष्ट्रगान गाते हुए काफी इमोशनल हो गए। क्रिकेट डॉट कॉम ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने सिराज की एक छोटी सी क्लिप शेयर की जिसमें सिराज को इमोशनल होते देखा जा सकता है। सिराज राष्ट्रगान गाते हुए रोने लगे और फिर खुद ही अपने आंसुओं को पोछते नजर आए।


वार्नर को सिराज ने किया आउट
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मगर सिराज ने कंगारुओं को पहला झटका दे दिया। भारत ने एक सही शुरुआत की और सिराज ने पारी के चौथे ओवर में डेविड वार्नर (5) को आउट किया। वार्नर एक ड्राइव के लिए गए, मगर गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पहली स्लिप में चेतेश्वर पुजारा के हाथों में चली गई। चार साल में यह पहला मौका है जब वार्नर किसी घरेलू टेस्ट में 10 रन से कम पर आउट हुए हैं।

बारिश ने मैच में डाला खलल
आठवें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट के नुकसान पर 21 रन था तभी बारिश ने खेल बिगाड़ दिया और खेल को रोकना पड़ा और नतीजतन, जल्दी लंच बुलाया गया। फिलहाल दोनों ऑस्ट्रेलियन ओपनर पवेलियन लौट चुके हैं। वार्नर के सस्ते में आउट होने के बाद डेब्यू कर रहे विल पुकोस्की ने शानदार अर्धशतक लगाया मगर उन्हें भारत की तरफ से डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। भारत के लिए नवदीप सैनी अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं जबकि पुकोस्की ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (सी), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन:
डेविड वार्नर, विल पुकोवस्की, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, टिम पेन (सी), कैमरन ग्रीन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk