सिडनी (एएनआई)। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को एक अनोखा रिकाॅर्ड अपने नाम किया। अश्विन क्रिकेट के सबसे लंबे फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन वार्नर को आउट किया और परिणामस्वरूप, ऑफ स्पिनर ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अपना 193 वां विकेट दर्ज किया।मुथैया मुरलीधरन इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं क्योंकि उनके बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ 191 विकेट हैं। इसके बाद जेम्स एंडरसन (184), शेन वार्न (172) और ग्लेन मैक्ग्रा (172) का नाम आता है।

वार्नर के खिलाफ अश्विन का रिकाॅर्ड जबरदस्त
वार्नर अश्विन द्वारा सबसे अधिक बार आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 10 बार आउट किया है। केवल इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने अश्विन की तुलना में अधिक मौकों पर वॉर्नर को आउट किया है। ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 12 बार वार्नर को पवेलियन भेजा। ऑफ स्पिनर ने इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक को नौ बार आउट किया है जबकि उन्होंने बेन स्टोक्स को खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सात मौकों पर आउट किया है।

एक दशक से खेल रहे टेस्ट
पिछले एक दशक से भारत के लिए खेल रहे स्पिनर आर अश्विन ने अब तक 73 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 375 विकेट दर्ज हैं। इसमें 27 बार उन्होंने पांच विकेट लिए जबकि 7 बार 10 विकेट हासिल किए। वहीं वनडे की बात करें तो इस गेंदबाज ने 111 वनडे खेले जिसमें 150 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा अश्विन ने 46 टी-20 इंटरनेशनल भी खेले हैं जिसमें 52 विकेट अपने नाम किए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk