सिडनी (एएनआई)। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मंगलवार को कहा कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में तीसरे टेस्ट के दौरान उनके अंगूठे में चोट लगने के बाद उनकी सर्जरी हुई है। जडेजा ने ट्वीट किया, "मैदान से अब दूर रहना होगा। सर्जरी पूरी हुई। लेकिन जल्द ही धमाकेदार वापसी होगी।" भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को पुष्टि की थी कि जडेजा 15 जनवरी से शुरू होने वाले गाबा में खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे।

जडेजा के बाएं हाथ का अंगूठा उखड़ा
सोमवार को खत्म हुए तीसरे बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए जडेजा के बाएं अंगूठे में चोट लगी थी। बाद में वह स्कैन के लिए गए। जांच में पता चला कि जडेजा के हाथ का अंगूठा उखड़ गया है। बीसीसीआई ने पुष्टि की थी कि ऑलराउंडर भारत लौटने से पहले सिडनी में एक एक्सपर्ट से परामर्श करेंगे। फिर वह अपनी चोट ठीक करने के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के रिहैब सेंटर जाएंगे।

टूटे हाथ के साथ बैटिंग को थे तैयार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की श्रृंखला का तीसरा टेस्ट सोमवार को ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ। रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने 258 गेंदों तक बल्लेबाजी करते हुए भारत हार से बचा लिया। हालांकि मैच के दौरान जडेजा भी पैडअप दिखाई दिए थे। जरूरत पड़ने पर वह टूटे हाथ के साथ बल्लेबाजी करने को तैयार थे। खैर विहारी और अश्विन ने ऐसा होने नहीं दिया और करीब तीन घंटे तक बैटिंग करते रहे और मैच ड्रा कराया। अब भारत को गाबा में 15 जनवरी से चौथा टेस्ट खेलना है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk