नई दिल्ली (आईएएनएस)। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं। यह पता चला है कि रोहित जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान इंजर्ड हुए थे उन्होंने शुक्रवार को फिटनेस टेस्ट पास कर लिया और अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे। हालाँकि, इस संबंध में एक आधिकारिक बयान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से आना बाकी है। ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय रोहित मुंबई से दुबई के लिए चार्टर फ्लाइट लेंगे, जहां से वह 13 दिसंबर को सिडनी के लिए उड़ान भरेंगे और चार मैचों की श्रृंखला के अंतिम दो टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध होगा।

रोहित को रहना होगा क्वारंटीन में
सिडनी पहुंचने पर, रोहित को बाॅयो सिक्योर बुलबुले से अलग एक सुविधा में 14 दिनों के अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरना होगा। बता दें चोट के चलते रोहित कंगारुओं के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे। तब बीसीसीआई की तरफ से कहा गया था कि, मेडिकल टीम रोहित शर्मा की फिटनेस की निगरानी कर रही हैं और उसी के आधार पर फैसला लिया गया। भारत के कप्तान विराट कोहली, जो अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पहले टेस्ट के बाद भारत लौट आएंगे। ऐसे में रोहित की उपलब्धता टीम के लिए अच्छा संकेत है।

कोहली हुए थे नाराज
रोहित की अनुपस्थिति को लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पहले काफी नाराजगी जताई थी। कोहली ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि रोहित ने रिद्धिमान साहा के साथ ऑस्ट्रेलिया में रिहैब क्यों नहीं किया। मगर बाद में बीसीसीआई सचिच जय शाह ने स्पष्ट किया था कि सफेद गेंद के उप-कप्तान रोहित अपने बीमार पिता के साथ संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल के बाद वापस मुंबई आए थे, जिसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को सूचना दी। बयान में लिखा गया था, "वह (रोहित) वर्तमान में एनसीए में पुनर्वास के दौर से गुजर रहा है। रोहित शर्मा का अगला फिटनेस टेस्ट 11 दिसंबर को होगा, जिसके बाद बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी भागीदारी पर स्पष्टता रखेगा।" यह समझा जाता है कि कोहली ने जिस "भ्रम" की बात की थी, वह बीसीसीआई की क्रिकेट संचालन टीम के कारण हुआ है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk