मेलबर्न (आईएएनएस)। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को प्रशिक्षण फिर से शुरू कर दिया, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी पुष्टि की। रोहित, जो बीच में भारत से आने के बाद सिडनी में 14 दिनों के क्वारंटीन में थे। उन्होंने टीम में शामिल होने के लिए बुधवार को मेलबर्न से उड़ान भरी। गुरुवार को, बीसीसीआई ने भारत के सलामी बल्लेबाजों को कैचिंग प्रैक्टिस की तस्वीरें ट्वीट कीं। बीसीसीआई ने तस्वीरों के साथ ट्विटर पर लिखा, "इंजन अभी शुरू हो रहा है और आगे की तैयारी।"

टीम इंडिया में शामिल रोहित
रोहित की मैच फिटनेस महत्वपूर्ण होगी क्योंकि उन्होंने 10 नवंबर को इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने भारत में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिर से प्रवेश करने के लिए भारत में वापसी की थी, हालांकि इस फैसले ने कप्तान कोहली को परेशान किया था। विराट ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि रोहित क्यों नहीं टीम के साथ आए। खैर तमाम वाद-विवाद के बाद रोहित अब टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं और तीसरा टेस्ट खेलेंगे।

एक साल से नहीं खेला टेस्ट
भारत के कोच रवि शास्त्री ने यह स्पष्ट कर दिया कि रोहित बस साइड में नहीं चलेंगे। शास्त्री ने दूसरे टेस्ट मैच के बाद मीडिया से कहा था, "हमें बस यह देखना होगा कि वह शारीरिक रूप से कितना फिट है क्योंकि वह एक-दो सप्ताह से अलग है। हमें अब देखना होगा कि वह कॉल लेने से पहले कैसा महसूस करता है।" रोहित ने आखिरी बार एक साल पहले कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट खेला था। वह भारत का पहला गुलाबी गेंद टेस्ट भी था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk