मेलबर्न (एएनआई)। भारत के तेज गेंदबाज टी नटराजन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन ने उमेश यादव की जगह ली है। उमेश मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन चोट के चलते बाहर हो गए थे। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, 'ऑल इंडिया सलेक्शन कमेटी ने उमेश यादव की जगह टी नटराजन को शामिल किया है। इससे पहले शार्दुल ठाकुर को मोहम्मद शमी की जगह रखा गया था। चोटिल शमी और उमेश यादव को बंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब के लिए ले जाया जाएगा।' उमेश यादव बुधवार रात भारत के लिए रवाना हो गए और अब इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए समय पर फिट होने की कोशिश करेंगे।

टीम इंडिया टेस्ट टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर। अश्विन, मो। सिराज, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन।

7 जनवरी से शुरु होगा तीसरा टेस्ट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को सूचित किया कि मेजबान टीम 4 जनवरी को सिडनी जाने से पहले 2 और 3 जनवरी को मेलबर्न में प्रशिक्षण देगी। उसी दिन भारत सिडनी भी आएगा। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk