कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Ind vs Aus 4th Test : भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्‍ट अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया और ये सही भी साअित हुआ। खबर लिखे जाने तक कंगारुओं ने पहली पारी में 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। भारत के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास पर नजर डालें तो करीब 6 साल बाद कंगारुओं ने टेस्‍ट की किसी भी पारी में 400 प्‍लस स्‍कोर बनाया है। इससे पहले आखिरी बाद ये कारनामा 2017 में किया गया है।

उस्‍मान ने खेली शानदार पारी
अहमदाबाद टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों ने शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना रखा है। पहले दिन तो बल्‍लेबाजों ने शानदार बैटिंग की और दूसरे दिन भी दबाव बना रखा है। इंडियन पेसर्स को सबसे ज्‍यादा परेशान उस्‍मान ख्‍वाजा ने किया, जिन्‍होंने 180 रन बनाए। उस्‍मान ने इस पारी में 21 चौके लगाए। इसके अलावा मेहमानों को बड़े स्‍कोर तक ले जाने में कैमरन ग्रीन का भी अहम रोल रहा जिन्‍होंने अपने टेस्‍ट करियर का पहला शतक लगाते हुए 114 रन की पारी खेली।

भारत के लिए चौथा टेस्‍ट जीतना जरूरी
अहमदाबाद में चौथे टेस्‍ट में कंगारुओं का सामना कर रही भारतीय टीम के लिए यह मैच काफी महत्‍वपूर्ण है। भारत को अगर वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो ये टेस्‍ट अपने नाम करना होगा। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया फाइनल के लिए पहले ही क्‍वॉलिफाई कर चुकी है। अब भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए कंगारुओं को मात देनी होगी। बता दें टीम इंडिया सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी है मगर पिछले टेस्‍ट में मिली हार और अब अहमदाबाद में कंगारु बल्‍लेबाजों के प्रदर्शन ने मेजबानों को बैकफुट पर ला दिया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk