मेलबर्न (पीटीआई)। भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान से बाहर निकल गए। उमेश को पैर की मांसपेशियों में खिचाव की शिकायत है। हालांकि ताजा अपडेट के मुताबिक, उमेश को स्कैन के लिए ले जाया गया है। 33 साल के पेसर उमेश काफी खतरनाक गेंदबाजी कर रह थे, तभी उनके बाएं पैर में दर्द का अनुभव हुआ और तत्काल मेडिकल टीम को बुलाया गया। बाद में वह ड्रेसिंग रूम लौट गए।

पूरा ओवर भी नहीं फेंक पाए
बीसीसीआई की मीडिया टीम ने एक बयान जारी कर कहा, "उमेश यादव ने अपने 4 वें ओवर की गेंदबाजी के दौरान अपने पैर में दर्द की शिकायत की और बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा उसका आकलन किया गया। उसे अभी स्कैन के लिए ले जाया जा रहा है।" उमेश ने सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को अपने दूसरे ओवर में ही आउट कर दिया। मगर आठवें ओवर में उमेश इंजर्ड होकर बाहर चले गए। डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बाद में उमेश को ओवर पूरा किया।

चोटों से जूझ रहे भारतीय पेसर
भारत पहले से ही अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा के बिना मैदान में उतरा है। ऐसे में उमेश यादव की चोट भी भारत के लिए चिंता की बात हो सकती है। उमेश की चोट के अपडेट के साथ, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पांच गेंदबाजों को खेलने के भारत के फैसले से उनके कारण को मदद मिल सकती है। अपनी पहली पारी में 195 रनों पर ऑस्ट्रेलिया को आउट करने के बाद, भारत ने अपनी पहली इनिंग में 326 रन बनाए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk