मेलबर्न (एएनआई)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने पर टीम इंडिया को बधाई दी। भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बाॅक्सिंग डे टेस्ट में आठ विकेट से हराया। कोहली ने कहा कि यह टीम इंडिया का अद्भुत प्रयास था और रहाणे को बेहतरीन कप्तानी के लिए बधाई दी।

कोहली ने रहाणे की तारीफ की
कोहली ने ट्वीट किया, "क्या जीत मिली है, पूरी टीम ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है। सभी लड़कों ने अच्छा काम किया और विशेष रूप से जिंक्स (रहाणे) के लिए खुशी की बात नहीं हो सकती है जिन्होंने टीम को आश्चर्यजनक रूप से जीत दिलाई। आगे और बढ़ते रहें।' बता दें तीसरे दिन भारत ने कंगारुओं के जल्दी विकेट निकाले। इसके बाद चौथे दिन की शुरुआत में पूरी मेजबान टीम को 200 रन पर समेट दिया। भारत को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला था। जिसे भारत ने 15.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारत को मिली जीत
हालाँकि, यह जीत उतनी आसान नहीं थी, जितनी यह कागज पर दिखाई देती है। पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने आस्ट्रेलिया को शुरुआती विकेट दिलाए ताकि यह सुनिश्चित किया कि मेहमानों को आसानी से जीत न मिले। स्टार्क ने मयंक को आउट किया जबकि कमिंस ने पुजारा को वापस भेज दिया जिसके बाद भारत पर हल्का सा दबाव आया। मगर गिल और रहाणे ने तेजी से रन बनाना जारी रखा और भारत को जीत दिलाकर नाबाद लौटे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk