सिडनी (आईएएनएस)। विराट कोहली रविवार को वन-डे इंटरनेशनल में 250 मैच खेलने वाले नौवें भारतीय क्रिकेटर बन गए। कोहली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान यह मुकाम हासिल किया। 32 वर्षीय कोहली, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 18 अगस्त, 2008 को एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, उन्होंने भारत के लिए 86 टेस्ट और 82 टी 20 आई खेले हैं। कोहली ने अब तक सभी प्रारूपों में 21,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं।

सबसे ज्यादा मैच खेले सचिन ने
कुल मिलाकर, सचिन तेंदुलकर भारत के लिए सबसे अधिक एकदिवसीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। तेंदुलकर ने अपने दो दशक लंबे शानदार करियर में 463 एकदिवसीय मैच खेले जिसमें उन्होंने 49 शतकों की मदद से 18,426 रन बनाए। इसके अलावा, उन्होंने 200 टेस्ट और 1 टी 20 आई में क्रमशः 15921 और 10 रन बनाए। 'मास्टर ब्लास्टर' के बाद एमएस धोनी (347 एकदिवसीय), राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (308) हैं। भारतीय खिलाड़ियों द्वारा सबसे अधिक एकदिवसीय मैचों की सूची में युवराज सिंह (301) और अनिल कुंबले (269) का भी नाम आता है।

ओवरऑल रिकाॅर्ड भी तेंदुलकर के नाम
50 ओवर के प्रारूप के इतिहास में तेंदुलकर का 463 एकदिवसीय प्रदर्शन किसी भी क्रिकेटर द्वारा सबसे अधिक है। श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 448 एकदिवसीय मैच खेले और दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद सनथ जयसूर्या (445), कुमार संगकारा (404), शाहिद अफरीदी (398), इंजमाम-उल-हक (378) और रिकी पोंटिंग (375) हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk