सिडनी (एएनआई)। भारत शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे हार गया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस हार को लेकर कोई बहाना नहीं बनाया और कहा कि उनकी टीम कुछ मौकों पर चूक गई। जिसके चलते उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। विराट ने कहा, "तैयार होने के लिए पर्याप्त समय था। हम कोई बहाना नहीं बना सकते। संभवत: हम टी-20 क्रिकेट खेलते आए हैं और यह काफी समय बाद खेला गया पहला वनडे मुकाबला था।'

25 ओवर बाद खराब बाॅडी लैंग्वेज
पहले वनडे में भारत की हार की बड़ी वजह खराब फील्डिंग भी रही। भारतीय फील्डर्स ने कई कैच छोड़े। कोहली ने कहा कि पहले 25 ओवरों के बाद टीम की बॉडी लैंग्वेज बढ़िया नहीं थी। उन्होंने कहा, "25 ओवरों के बाद टीम की बाॅडी लैंग्वेज अच्छी नहीं थी। यदि आप ऑस्ट्रेलिया जैसी टाॅप टीम के खिलाफ मौका गंवाते हैं तो मैच हाथ से निकलने में देर नहीं लगती।'

हार्दिक नहीं कर पा रहे गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बड़े स्कोर बनाने की वजह भारत का एक गेंदबाज कम होना है। हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर टीम में है मगर वह अभी गेंदबाजी नहीं कर रहे। विराट ने कहा, 'दुर्भाग्य से हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं और हमारे पास किसी और (मार्कस) स्टोयनिस या ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों को चुनने का विकल्प नहीं है।'

बल्लेबाजों ने दिखाया दम
कोहली ने हालांकि अपने बल्लेबाजों की अटैकिंग बैटिंग का समर्थन किया। उन्होंने कहा, "बल्लेबाजी के नजरिए से देखें तो हमने बेहतर प्रदर्श्न किया है। मुझे लगता है कि हमने खुद को सबसे अच्छा मौका दिया। हार्दिक की पारी इसका सबसे अच्छा उदाहरण थी। एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में हम सकारात्मक क्रिकेट के लिए अच्छी तरह से प्रतिबद्ध है और हम भविष्य में भी ऐसा करने जा रहे हैं।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk