केपटाउन (आईएएनएस)। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 में भारत का अभियान न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच रन से हार के साथ समाप्त हो गया। इस हार ने टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर को काफी इमोशनल कर दिया। मैच के बाद भारत की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा को एक वीडियो में कप्तान हरमनप्रीत कौर को सांत्वना देते देखा गया। आईसीसी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देख सकते हैं कि हरमन अपनी सीनियर खिलाड़ी से गले मिलकर खूब रो रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

हार से काफी दुखी
परेशान हरमनप्रीत को सांत्वना देने के बारे में पूछे जाने पर, अंजुम ने कहा, "मेरा इरादा कप्तान को कुछ सहानुभूति देना था क्योंकि मैं बाहर से यही कर सकती थी। यह हम दोनों के लिए एक इमोशनल मोमेंट था। भारत कई बार सेमीफाइनल में पहुंचा है और कई बार हार चुका है। यह पहली बार नहीं है जब मैंने उसे इस तरह खेलते हुए देखा है। मैंने उसे चोटों और स्वास्थ्य से जूझते हुए भी देखा है। यह विश्व कप का सेमीफाइनल था और यह हरमनप्रीत कौर है, वह एक ऐसी खिलाड़ी है जो पीछे नहीं हटती बल्कि आगे बढ़ती है, उसने बस यही किया।'

बुखार के बावजूद उतरीं मैदान में
बता दें हरमनप्रीत के सेमीफाइनल में न पहुंचने की खबरें थीं क्‍योंकि पिछले दो दिनों से उन्‍हें तेज बुखार था। लेकिन बावजूद इसके वह मैदान में उतरीं और शानदार 52 रन बनाकर भारत के 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए जेमिमा रोड्रिग्स के साथ 69 रन की शानदार साझेदारी की। दूसरा रन लेने के दौरान उसका बल्ला क्रीज में फंस गया और हरमन रन आउट हो गईं। हरमन के आउट होते ही भारत की उम्‍मीदों पर पानी फिर गया और टीम इंडिया पांच रन से सेमीफाइनल हार गई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk