चट्टोग्राम (एएनआई)। भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल आज हो रहा है। चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम 150 रन पर ऑल आउट हो गई। इससे भारत को पहली पारी में 254 रन की बढ़त हासिल हुई। स्टैंड-इन के कप्तान केएल राहुल ने फॉलोऑन लागू नहीं करने का फैसला किया क्योंकि बांग्लादेश को 150 रन पर आउट करने के बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी। केएल राहुल और शुभमन गिल ने लंच के समय भारत को 36/0 पर पहुंचाया क्योंकि तीसरे दिन के पहले सत्र में टीम का दबदबा रहा।
एक घंटे के भीतर बांग्लादेश की पारी को समेट दिया
भारतीय टीम ने 254 रनों की विशाल बढ़त लेने के लिए एक घंटे के भीतर बांग्लादेश की पारी को समेट दिया। कुलदीप ने टेस्ट टीम में अपनी वापसी पर फिफ्टी का दावा करने के लिए मेजबानों के चारों ओर फिरकी का जाल बिछाया। बांग्लादेश ने 133/8 पर मेहदी हसन मिराज के साथ 16(41) और एबादोत हुसैन के साथ 13 (27) पर अपनी पारी फिर से शुरू की। इससे पहले चटोग्राम में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए आठ बांग्लादेशी विकेट चटकाए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk