चटगांव (पीटीआई)। भारत बनाम बांग्‍लादेश के बीच दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल क्वालीफिकेशन के लिए भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है। फिर भी टीम इंडिया पूरी स्‍ट्रेंथ के साथ मैदान में नहीं उतर पाएगी। भारत वर्तमान में WTC तालिका में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बाद चौथे स्थान पर है। जून में फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का एकमात्र तरीका बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट जीतना है और फिर पैट कमिंस के अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में चारों टेस्ट जीतना भी जरूरी है।

भारत जीत की प्रबल दावेदार
बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार है लेकिन रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति टीम को नुकसान पहुंचा सकती है। इस तरह की पिचों पर जडेजा की गैरमौजूदगी भारतीय टीम को हमेशा बैकफुट पर ले जाती है, खासकर जब विपक्षी टीम तीसरी या चौथी पारी में बल्लेबाजी कर रही हो।

कौन सा गेंदबाज आएगा टीम में
जडेजा-अश्विन की जोड़ी, कम से कम उप-महाद्वीपीय ट्रैक पर विपक्षी टीमों के खिलाफ घातक हो सकती है, लेकिन अक्षर पटेल ने पिछले दो सीजन में दूसरी पसंद के बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में अपनी पहचान बना ली है। इसके अलावा भारतीय कप्‍तान कुलदीप और सौरभ को लेकर भी असमंजस में होंगे। भारत कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के साथ मैदान में उतरेगा या बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स सौरभ कुमार के साथ यह देखना रोचक होगा। सौरभ, जो बांग्लादेश ए के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 15 विकेट के साथ भारत ए टीम के लिए एक स्टार बॉलर रहे हैं, ऐसे में उन्‍हें आजमाया जा सकता है।

कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी केएल के पास
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जहां तक कप्तानी की बात है तो पिछले एक साल में केएल राहुल ने कुछ खास काम नहीं किया है। सोमवार को, शाकिब अल हसन के साथ ट्रॉफी अनावरण समारोह के दौरान, राहुल ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उनकी टीम "आक्रामक क्रिकेट खेलने की योजना बना रही है" क्योंकि वे जानते हैं कि लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए वास्तव में क्या करने की आवश्यकता है।' भारत के पास मध्य क्रम में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के साथ युवा शुभमन गिल होंगे। ऋषभ पंत वापस अपने पसंदीदा फॉर्मेट में मैदान में उतरेंगे। गेंदबाजी की बात करें तो उपमहाद्वीप की बंजर पिचों पर अपनी कला में माहिर उमेश यादव के साथ मोहम्मद सिराज, अश्विन और अक्षर पटेल घातक साबित हो सकते हैं।

टीम इंडिया :
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, सौरभ कुमार, कोना भारत, कुलदीप यादव, अभिमन्यु ईश्वरन।

टीम बांग्लादेश :
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (wk), मुशफिकुर रहीम (wk), मोमिनुल हक, मेहदी हसन मिराज, महमूदुल हसन जॉय, अनामुल हक बिजॉय, खालिद अहमद, एबादत हुसैन, शोरफुल इस्लाम, तस्किन अहमद, तैजुल इस्लाम , नजमुल हुसैन शांता, रेजौल रहमान राजा, जाकिर हसन (wk), नुरुल हसन (wk), यासिर अली।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk