ढाका (एएनआई)। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा शुक्रवार को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए दिग्गज डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल गए। पुजारा टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए ब्रैडमैन के 6996 रनों को पछाड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में 7000 रनों के आंकड़े तक पहुंच गए। पुजारा ने दिन के 19वें ओवर में शाकिब अल हसन की गेंद पर तीन रन लेकर 7000 टेस्ट रन पूरे कर लिए।

पुजारा का कमाल
दाएं हाथ का बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाला आठवां भारतीय बन गया। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, विराट कोहली, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग अन्य बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक (102 *) बनाया था, जिससे भारत को मेजबानों के लिए एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित करने में मदद मिली। सचिन तेंदुलकर 329 पारियों में 15921 रन के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

भारत खराब स्थिति में
इससे पहले, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव के चार विकेटों की मदद से भारत ने बांग्लादेश को 227 पर ढेर कर दिया और गुरुवार को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबानों पर हावी रहे। खैर भारत ने खबर लिखे जाने तक अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk