कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 40वां मैच भारत बनाम बांग्लादेश के बीच एजबेस्टन में खेला जा रहा। इस मैच में भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। रोहित इस वर्ल्डकप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित के नाम आठ मैचों में 520 रन हो गए हैं और खबर लिखे जाने तक वह 80 रन पर खेल रहे थे। रोहित इस वर्ल्डकप 3 शतक लगा चुके हैं और इस विश्वकप किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं।

डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वार्नर के नाम आठ मैचों में 516 रन दर्ज हैं। यही नहीं इस टूर्नामेंट में 500 का आंकड़ा छूने वाले वार्नर पहले बल्लेबाज थे।वार्नर ने मौजूदा वर्ल्डकप में दो शतक लगाए हैं। हालांकि टूर्नामेंट का हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर 166 रन वार्नर के ही नाम है।

एरोन फिंच

आईसीसी वर्ल्डकप 2019 में वार्नर के बाद सबसे ज्यादा रन एरोन फिंच के नाम हैं। वार्नर के साथी खिलाड़ी फिंच ने अब तक इस वर्ल्डकप में 504 रन बनाए हैं। फिंच ने भी आठ मैच खेले हैं हालांकि इस खिलाड़ी के बल्ले से भी दो शतक निकले।

जो रूट

इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक जो रूट का बल्ला भी इस वर्ल्डकप खूब चला है। रूट ने आठ मैच खेले हैं और 476 रन अपने नाम कर चुके हैं। रूट के बल्ले से भी दो शतक निकले हैं।

Ind vs Ban ICC World cup 2019 : रोहित ने रचा इतिहास, इस साल वनडे में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

शाकिब अल हसन

इस वर्ल्डकप हाईएस्ट टाॅप 5 स्कोरर की लिस्ट में शाकिब अल हसन का भी नाम है। बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब ने सात मैच खेलकर 476 रन बनाए हैं इसमें दो शतक भी हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk