कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत मंगलवार से हो गई। पहला मुकाबला ओवल में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी। भारत ने टाॅस जीतकर पहले मेजबानों को बैटिंग का न्यौता दिया। उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा कहर ढाया कि पूरी इंग्लिश टीम 110 रन पर ऑलआउट हो गई जिसके बाद टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए यह लक्ष्य हासिल कर लिया और 10 विकेट से जीत दर्ज की।

बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी
इंग्लैंड को सस्ते में समेटने में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा। बुमराह ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ बाॅलिंग की और छह विकेट लिए। यही नहीं बुमराह के साथ गेंदबाजी मोहम्मद शमी ने भी उनका खूब योगदान दिया। शमी ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इंग्लैंड के चार बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए और जीरो पर आउट हो गए। इसमें जेसन राॅय, जो रूट, बेन स्टोक्स और लिविंगस्टन शामिल थे। मेजबानों की तरफ से सबसे ज्यादा 30 रन जोस बटलर ने बनाए।

भारत ने 10 विकेट से जीता मैच
111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने ही जीत दिला दी। दोनों ने 19वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। जिसमें रोहित ने तूफानी पारी खेलते हुए 58 गेंदों में 76 रन बनाए। वहीं धवन ने 54 गेंदों में 31 रन की पारी खेली।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk