कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो गई। पहला वनडे पुणे के एमसीए क्रिकेट मैदान पर खेला गया। इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर फील्डिंग चुनी। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए। शिखर धवन ने जहां 98 रन की पारी खेली। वहीं कोहली, केएल राहुल और क्रुणाल ने अर्धशतक लगाया। 318 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 251 रन पर ऑलआउट हो गई।

डेब्यूटेंट प्रसिद्घ कृष्णा ने लिए 4 विकेट
318 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाजों जेसन राॅय और जाॅनी बेयरेस्टो ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। इंग्लैंड का पहला विकेट 135 रन पर गिरा। इसके बाद एक-एक करके विकेट गिरते गए। बेयरेस्टो ने 66 गेंदों में 94 रन की पारी खेली। वहीं जेसन 46 रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट प्रसिद्घ कृष्णा ने लिए, यह उनका डेब्यू मैच था। इसके अलावा शार्दुल ने तीन, भुवनेश्वर कुमार ने 2 और क्रुणाल पांड्या ने 1 विकेट लिया।

98 रन पर आउट हुए धवन
बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन शानदार पारी खेलकर आउट हुए। टीम इंडिया के गब्बर ने 98 रन बनाए। हालांकि वह दो रन से शतक से चूक गए। गब्बर ने 11 चौकों और 2 छक्के सहित 98 रन की पारी खेली। धवन का शिकार बेन स्टोक्स ने किया। स्टोक्स ने इयोन मोर्गन के हाथों शिखर को कैच आउट करवाया।

कोहली ने बनाया अर्धशतक
भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच ऐतिहासिक हो सकता था, अगर वह शतक बना देते। मगर विराट अर्धशतक ही लगा पाए। कोहली ने छह चौकों सहित 56 रन की पारी खेली। विराट को मार्क वुड ने मोइन अली के हाथों कैच आउट करवाया। विराट अगर आज शतक बना देते तो बतौर कप्तान यह उनका 42वां इंटरनेशनल शतक होता और वह रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देते।

रोहित शर्मा लौटे सस्ते में

भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित ने पारी की अच्छी शुरुआत की मगर वह बेन स्टोक्स की बाहर जाती गेंद पर शाॅट लगाने के चक्कर में विकेटकीपर को कैच दे बैठे। हिटमैन ने अपनी छोटी पारी में चार चौकों सहित 28 रन बनाए। हालांकि रोहित के जाने के बाद धवन और कोहली ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

टीम इंडिया में दो डेब्यूटेंट
भारत की तरफ से दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। क्रुणाल पांड्या का यह पहला वनडे मैच है। वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्घ कृष्णा का यह इंटरनेशनल डेब्यू मैच है। कृष्णा आईपीएल में अपना जलवा दिखा चुके हैं। अब वह नीली जर्सी में खेलते नजर आएंगे। हालांकि सूर्यकुमार यादव की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनी।

भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और प्रसिद्घ कृष्णा।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जेसन राॅय, जाॅनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन, जोस बटलर, सैम बिलिंग्स, मोइन अली, सैम करन, टाॅम करन, आदिल रशीद और मार्क वुड।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk