कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंडिया वर्सेज इंग्लैंड के बीच पहले टी-20 मैच की शुरुआत आज हो रही है। टेस्ट में टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 3-1 से धूल चटाई। अब बारी फटाफट क्रिकेट की है। ये भिड़ंत आसान नहीं होने वाली। क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट का नंबर वन बैट्समैन डेविड मलान इंग्लैंड के खेमे में ही शामिल है। वहीं बेन स्टोक्स जैसा ऑलराउंडर किसी भी मैच को पलट सकता है। ऐसे में कप्तान कोहली को मेहमानों के सामने एक मजबूत टीम उतारनी होगी। इसके लिए काफी समय से टीम मैनेजमेंट में चर्चा चल रही होगी।

धवन बैठ सकते हैं बाहर
भारत की टी-20 टीम में शिखर धवन को शायद ही मौका मिले। केएल राहुल जैसा धुरंधर ओपनर कप्तान कोहली के पास है। वहीं रोहित शर्मा का कोई तोड़ नहीं। हिटमैन के साथ राहुल की ओपनिंग जोड़ी हिट रह सकती है। मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और रिषभ पंत टीम की बैटिंग लाइन अप को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। फिनिशर के रोल में हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी होना तय है। इसके अलावा अगर वाशिंगटन सुंदर को जगह मिलती है तो वह भी हाथ खोलने में माहिर हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयय अय्यर, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
जेसन राॅय, जोस बटलर, डेविड मलान, जाॅनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जाॅर्डन, जोफ्रा आर्चर/मार्क वुड, आदिल रशीद।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk