कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत आज से हो रही। पहला मैच शाम 7 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह वो मैदान है जहां, भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में मात दी थी। अब विराट सेना फटाफट क्रिकेट फाॅर्मेट में अंग्रेजों को टक्कर देने आ रही है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो यहां नए स्टेडियम में कोई इंटरनेशनल टी-20 मैच तो नहीं हुआ है, मगर घरेलू क्रिकेट खेला गया है।

चेज करते हुए जीतने के चांस ज्यादा
भारत के ज्यादातर क्रिकेट स्टेडियम में डे-नाइट मैचों में चेज करने वाली टीम के जीतने के चांस बढ़ जाते हैं। ऐसा ही कुछ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी है। सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी टूर्नामेंट के मैच यहां खेले जा चुके है। उस हिसाब से कुल सात टी-20 मैच यहां आयोजित हुए, जिसमें से पांच बार उस टीम को जीत मिली, जिसने बाद में बैटिंग की। इस लिहाज से इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली अगर टाॅस जीतते हैं तो बैटिंग बाद में करें।

बल्लेबाजों की मददगार होगी पिच
मोटेरा में जहां पहला टी-20 खेला जाएगा। वहां तीसरा और चौथा टेस्ट खेला गया था। उस मुकाबले में स्पिनर्स को पिच से खूब मदद मिली थी। हालांकि टेस्ट की तुलना में टी-20 में यहां बैटिंग करना आसान होगा। पिच बल्लेबाजों की मददगार है। जनवरी में यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी 20 की मेजबानी की गई थी। तब पिचों ने स्पिनरों की मदद की। उस टूर्नामेंट में धीमे गेंदबाजों का इस मैदान पर औसतन 32.00 का औसत था जबकि इकोनाॅमी रेट 6.67 का था। वहीं तेज गेंदबाजों का औसत 24.02 और 7.55 इकोनाॅमी रेट था। यहां खेले गए सात मैचों में से पांच का पीछा करने वाली टीम जीती थी क्योंकि ओस की भूमिका अहम हो जाएगी।

कैसा होगा मैासम
अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के साथ बहुत गर्म दिन होगा। शाम को 26-33 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहेगा। इस मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk