कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत कल से हो रही। पहला टेस्ट चेन्नई के चेपक स्टेडियम में 5-9 फरवरी के बीच खेला जाएगा। यह वो मैदान है जहां भारत को हराना आसान नहीं है। इसकी वजह है भारत का पिछला रिकाॅर्ड। टीम इंडिया चेपक में 22 सालों से अजेय रही है। कोई भी विदेशी टीम भारत को चेपक में टेस्ट में मात नहीं दे सकी। इस दौरान पांच टीमें खेलनी आई हैं, मगर कोई भी भारत को पराजित नहीं कर सकी।

Ind vs Eng 1st Test LIVE Streaming: जानें कितने बजे से लाइव आएगा मैच, कहां और कैसे देख सकते हैं ऑनलाइन

2001 से लगातार जीत रहे
भारतीय क्रिकेट टीम साल 2001 से चेपक में जीत रही है। भारत को आखिरी टेस्ट हार 1999 में मिली थी जब पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 12 रन से हरा दिया था। उसके बाद 2001 में जब से कंगारु भारत खेलने आए, टीम इंडिया को इस मैदान पर जीत का ऐसा स्वाद लगा कि जो भी मुकाबला यहां खेला गया, भारतीय रणबांकुरे जीत का सेहरा बांधकर ही लौटे। 2002 में भारत ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, इसके बाद 2004 में कंगारुओं से ड्रा किया, फिर अफ्रीकी टीम ने भी ड्रा खेला। उसके बाद 2008 में इंग्लैंड, 2013 में ऑस्ट्रेलिया और 2016 में इंग्लैंड को मात दी।

Ind vs Eng 1st Test Pitch Report: चेपक में टाॅस हारी इंडिया तो जीत जाएगी मैच, पिछले दो दशक का यही है रिकाॅर्ड

759 रन है हाईएस्ट स्कोर
चेपक के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर हाईएस्ट टेस्ट स्कोर टीम इंडिया के नाम है। भारत ने साल 2016 में अंग्रेजों के खिलाफ ही 759 रन बनाए थे तब विराट सेना ने 7 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित की थी। उसके बाद वो मुकाबला भारत ने पारी के अंतर से जीता था। वहीं इंग्लैंड की बात करें तो उनकी टीम ने साल 1985 में 652 रन बनाए थे, यह उनका अभी तक का इस मैदान पर हाईएस्ट टेस्ट स्कोर है।

सहवाग के नाम सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकाॅर्ड
चेपक मैदान में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकाॅर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम है। वीरू ने यहां साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रन की पारी खेली थी। यह इस मैदान में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी इनिंग है। इसके बाद दूसरा नाम करुण नायर का आता है जिन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाए थे।

Ind vs Eng 1st Test Match Preview: कल से शुरु पहला टेस्ट, जानें इंडिया कैसे जीत पाएगी ये मैच

कोहली के नाम यहां एक शतक
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का चेपक में रिकाॅर्ड कुछ खास नहीं रहा है। विराट ने सिर्फ दो मुकाबले खेले हैं जिसमें कुल 122 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक भी शामिल है जो विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में बनाया था। वहीं इंग्लैंड के अगेंस्ट विराट का चेपक में हाईएस्ट स्कोर 15 रन है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk