नॉटिंघम (आईएएनएस)| इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करने की भारत की उम्मीदें खराब मौसम के कारण धराशायी हो गईं। भारी बारिश के कारण पांचवें और अंतिम दिन कोई खेल संभव नहीं होने के कारण पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हो गया। भारत अपनी दूसरी पारी में 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट पर 52 तक पहुंच गया था। भारत को नौ विकेट के साथ मैच जीतने के लिए 157 और रनों की जरूरत थी। लेकिन मौसम के चलते आखिरी दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच ड्रा करना पड़ा।

भारत नहीं रच पाया इतिहास
भारतीय टीम को यह ड्रा काफी निराश करेंगे क्योंकि टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका था। उन्होंने इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच की चौथी पारी में 200 के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा नहीं किया था, इस बार 209 रन का टारगेट था और जिस तरह से भारतीय टीम मजबूत स्थिति में लग रही थी वह इस लक्ष्य को हासिल कर सकते थे। चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा क्रीज पर डटे थे जबकि भारत की पूरी बल्लेबाजी बाकी थी।

ऐसा रहा टीमों का स्कोर
भारतीयों ने अपनी पहली पारी में इंग्लैंड को 183 रन पर आउट कर दिया था, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने 46 रन देकर चार विकेट लिए थे और मोहम्मद शमी ने 28 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। इसके बाद उन्होंने सलामी बल्लेबाज केएल की बदौलत 95 रन की आसान बढ़त हासिल की। राहुल के 84 और रवींद्र जडेजा (56) के फाइटिंग फिफ्टी के साथ-साथ भारत ने खुद को मजबूत स्थिति में ला दिया था।

अगला टेस्ट 12 अगस्त से
इंग्लैंड के लिए इस मैच में जो रूट ने 109 रनों की पारी खेलकर उन्हें अपनी दूसरी पारी में 303 तक पहुंचाने में मदद की। बुमराह ने दूसरी पारी में 64 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जिससे एक बार फिर साबित हो गया कि वह मेजबान टीम के लिए कांटे की तरह होगा क्योंकि दोनों टीमें वर्चस्व के लिए अगले चार टेस्ट में भिड़ेंगी। पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त होने के साथ, दोनों इस मैच से भारत और इंग्लैंड को चार-चार डब्ल्यूटीसी अंक मिले। अगला टेस्ट 12 अगस्त से शुरू होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk