कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेला गया दूसरा टी-20 विराट सेना ने सात विकेट से जीत लिया। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 164 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर 18वें ओवर में ही मैच अपने नाम किया। भारत की इस जीत के हीरो डेब्यू कर रहे इशान किशन और कप्तान कोहली रहे। किशन ने 32 गेंदों में 56 रन की पारी खेली वहीं कोहली 73 रन बनाकर नाबाद लौटे और भारत को तीन विकेट से जीत दिलाई।

किशन का डेब्यू मैच में तूफानी शतक
पहले मैच की तरह दूसरे टी-20 में भी टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिले। रोहित शर्मा को फिर रेस्ट दिया गया। हिटमैन की जगह इशान किशन को सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया में शामिल किया गया। किशन ने केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत की। राहुल तो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मगर पहला मैच खेल रहे किशन ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग जारी रखी। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 32 गेंदों में 56 रन बनाए। जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं।

विराट लौटे फाॅर्म में
भारत की जीत की दूसरी वजह विराट कोहली का फाॅर्म में लौटना है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से संघर्ष कर रहे विराट ने दूसरे टी-20 में जमकर रन बनाए। भारतीय कप्तान 49 गेंदों में 73 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान विराट के बल्ले से 3 छक्के और पांच चौके निकले। विराट ने पहले किशन और फिर पंत के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और विनिंग सिक्स लगाकर मैदान से बाहर निकले।

सूर्यकुमार यादव को नहीं मिली बैटिंग
डेब्यू मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव को बैटिंग का मौका नहीं मिला। यादव का यह पहला टी-20 मैच था। दाएं हाथ के इस मध्यक्रम बल्लेबाज को क्रीज पर कदम रखने का मौका ही नहीं मिला। यादव से पहले कोहली ने पंत और अय्यर को मैदान में उतारा। हालांकि पंत 26 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं अय्यर 8 रन पर नाबाद लौटे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk