कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हालत बेहतर नहीं है। लंच तक भारत ने 100 से ज्यादा रन बना लिए मगर तीन विकेट भी गंवा दिए। इसमें सबसे अहम विकेट विराट कोहली का था। जिन्हें मोइल अली ने डक आउट किया। अली की एक गेंद टर्न लेते हुए सीधा स्टंप में जा घुसी और गिल्लियां बिखर गई। यह गेंद इतनी हैरान करने वाली थी कि, विराट को पहले यकीन ही नहीं हुआ कि वह आउट हो गए।

अली की हैरतअंगेज गेंद
विराट ने रिव्यू के जरिए खुद को बचाने की कोशिश की, मगर वह सीधे बोल्ड आउट थे। ऐसे में अंपायर को फैसला लेने में ज्यादा देर नहीं लगी। इसी के साथ कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। विराट को खुद भी इस तरह के आउट होने पर यकीन नहीं हुआ। वह हैरान रह गए थे। विराट के अलावा पुजारा और गिल भी जल्दी आउट हो गए। इस तरह भारत का टाॅप ऑर्डर एक बार फिर नाकाम रहा। हालांकि रोहित शर्मा खबर लिखे जाने तक 80 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे।

11वीं बार डक आउट
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार डक आउट हुए हैं। इससे पहले 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट खाता नहीं खोल पाए थे। कोहली की यह 150वीं टेस्ट इनिंग है जिसे वह यादगार नहीं बना सके।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk