कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच लार्ड्स में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। कल मैच का दूसरा दिन था। अंग्रेजों ने भारत की पारी को 364 रन पर समेट दिया। जिसके बाद इंग्लिश टीम बैटिंग करने आई और दिन के अंत तक इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 119 रन था। जो रूट और जाॅनी बेयरेस्टो क्रीज पर मौजूद हैं। रूट अपने अर्धशतक से सिर्फ 2 रन दूर हैं। इससे पहले मोहम्मद सिराज ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर मेजबान को बैकफुट पर ला दिया था। दिन का तीसरा विकेट मोहम्मद शमी ने लिया जिन्होंने रोरी बर्न्स को एलबीडब्ल्यू आउट किया।

भारत ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

भारत ने पहली पारी में अच्छा स्कोर बनाया। भारत की पूरी टीम 364 रन बना पाई। जिसमें सबसे ज्यादा 129 रन केएल राहुल के बल्ले से निकले। राहुल मैच के दूसरे दिन शुरुआत में ही आउट हो गए। उसके बाद रिषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभाला। पंत 37 रन बनाकर आउट हुए वहीं जडेजा पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ रन जोड़ते गए। हालांकि निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके। अंत में जडेजा भी 40 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। इसी के साथ वह पिछले 70 सालों में टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए।

इंग्लैंड की टीम अभी काफी पीछे

लाॅर्ड्स टेस्ट में दूसरे दिन के खेल के अंत तक भारत मजबूत स्थिति में दिख रहा है। भारत के पास अभी 245 रन की लीड है। मेजबानों को पहले इस लीड को उतारना होगा। उसके बाद भारत पर दबाव बनाने के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा, जोकि मुमकिन लग रहा है। तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने अगर जल्दी विकेट निकाल लिए और इंग्लैंड को 200-250 के अंदर ऑलआउट कर दिया तो भारत के यह मैच जीतने के चांस बढ़ जाएंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk