कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी हार को भुलाकर दूसरे टेस्ट के लिए मैदान में उतर चुका है। कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जब उनसे प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया, तो कोहली ने बताया कि मोहम्मद सिराज को जसप्रीत बुमराह के स्थान पर इलेवन में शामिल किया गया क्योंकि बुमराह को वर्क लोड ज्यादा होने के चलते रेस्ट दिया गया है।

बुमराह को मैच से रखा गया बाहर
बुमराह ने ब्रिस्बेन में अंतिम टेस्ट से बाहर होने से पहले ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैच खेले। उन्होंने चेन्नई में पहला टेस्ट खेला और भारतीय जमीं पर उनका यह पहला टेस्ट मैच था। बुमराह के अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए वापसी होने की उम्मीद है जो एक डे-नाइट मैच है। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर प्री-मैच शो के दौरान बोलते हुए टीम प्रबंधन द्वारा लिए गए निर्णय का समर्थन किया।

गंभीर ने बताई इसकी वजह
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव पर कहा, 'मुझे लगता है कि उसे (बुमराह) आराम देना एक अच्छा निर्णय है। वह पिंक बाॅल टेस्ट मैच में जाने के लिए तैयार हो जाएगा। यहां तेज गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और पहले टेस्ट मैच में कई ओवर फेंके हैं, इसलिए मुझे लगता है कि टीम प्रबंधन के दृष्टिकोण से यह बहुत अच्छा निर्णय था। आप निर्णायक टेस्ट मैचों के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम में रखना चाहेंगे।मुझे लगता है कि यह सही फैसला है।'

टीम में तीन बदलाव
भारत ने प्लेइंग इलेवन में दो और बदलाव किए। कुलदीप यादव को वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किया गया है, जबकि अक्षर पटेल शाहबाज नदीम के स्थान पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे। बता दें नदीम का पिछले टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था जिसके चलते उन्हें बाहर रखने की चर्चा थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk