कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 13-17 फरवरी के बीच खेला जाएगा। ये टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इस टेस्ट के लिए दोनों टीमों की तरफ से काफी बदलाव हुए हैं। टीम इंडिया में दो चेंज होना लाजिमी है। यह दोनों बदलाव स्पिनर्स के होने हैं। दूसरे टेस्ट की नई पिच स्पिन फ्रेंडली होगी। ऐसे में कप्तान कोहली स्पिन अटैक को मजबूत करना चाहेंगे।

शाहबाज नदीम होंगे बाहर
पहले टेस्ट में कुछ खास गेंदबाजी नहीं कर सके शाहबाज नदीम दूसरे मैच से बाहर होंगे। नदीम ने न ज्यादा विकेट लिए बल्कि उन्होंने नौ नो बाॅल भी फेंकी। ऐसे में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनेंगे। नदीम की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। अक्षर, जिन्हें पहले टेस्ट में चोट के कारण डेब्यू का मौका नहीं मिल सका। वह दूसरे टेस्ट में डेब्यू को तैयार हैं।

Ind vs Eng 2nd Test Pitch Report: दूसरे टेस्ट के लिए बनाई गई दूसरी पिच, पहले ही दिन से गेंद लेगी टर्न

क्या कुलदीप भी खेलेंगे दूसरा टेस्ट
कलाई के जादूगर कुलदीप यादव को टीम में न रखने पर काफी विवाद हुआ। कई दिग्गज खिलाड़ी कुलदीप को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते देखना चाहते हैं। खैर भारतीय टीम मैनेजमेंट कुलदीप और वाशिंगटन सुंदर में किसी एक को मौका दे सकती है।

इंग्लैंड की टीम में चार बदलाव
इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं। जोस बटलर, डाॅम बेस, जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर टीम से बाहर हैं। उनकी जगह क्रिस फोक्स, मोइन अली, स्टुअर्ट ब्राॅड, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स को शामिल किया है। इंग्लैंड ने दूसरे मुकाबले के लिए 12 खिलाड़ियों की टीम घोषित की है।

Ind vs Eng 2nd Test Match Prediction: अगर दूसरा टेस्ट भी हारे, तो भारत का टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना मुश्किल

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम
डोम सिबली, रोरी बर्न्स, डाॅन लाॅरेंस, जो रूट, बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स, मोइन अली, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्राॅड, क्रिस वोक्स और ओली स्टोन।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk