नई दिल्ली (एएनआई)। स्पिनर हरभजन सिंह ने शनिवार को कहा कि उन्हें लगता है कि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा दूसरे टेस्ट 3 से 3.5 दिन में खत्म हो जाएगा। हरभजन ने ट्वीट किया, "टेस्ट मैच का पहला सत्र। मैच के 8 वें दिन की तरह बॉल स्पिन हो रही है। मेरा अनुमान है कि #INDvsENG टेस्ट मैच साढ़े तीन दिन में खत्म हो जाएगा।"

पहले दिन से ही गेंद घूम रही
सीरीज के पहले टेस्ट में विकेट ने स्पिनरों को इतनी अधिक सहायता प्रदान नहीं की थी, लेकिन दूसरा टेस्ट चेन्नई के उसी मैदान पर खेला जा रहा है मगर इस बार कहानी पूरी तरह से अलग है। स्पिनर्स को पहले दिन से पिच से खूब मदद मिल रही है। सिर्फ भज्जी ही नहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन भी चेन्नई की इस पिच को समंदर का किनारा जैसा बता चुके हैं। वाॅन ने ट्वीट किया, "अगर टाॅस हारने के बाद भी इंग्लैंड इस समंदर किनारे जैसी पिच पर जीत जाता है तो यह एक ऐतिहासिक जीत होगी।'

रोहित 166 रन बनाकर लौटे पवेलियन
रोहित शर्मा के शतक और अजिंक्य रहाणे के शानदार प्रदर्शन से भारत ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। ड्रिंक्स ब्रेक तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा का विकेट ड्रिंक्स ब्रेक के ठीक बाद गिरा। हिटमैन 161 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे अभी टिके हैं। खबर लिखे जाने तक रहाणे 66 रन पर नाबाद थे। इससे पहले, शुरुआती सेशन में रोहित ने तेज अर्धशतक बनाया फिर शतक लगाया। लेकिन भारत ने शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के महत्वपूर्ण विकेट गंवाए क्योंकि इंग्लैंड ने पहले सत्र में काफी अच्छी गेंदबाजी की।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk