अहमदाबाद (एएनआई)। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए पिच दूसरे और तीसरे टेस्ट जैसी ही होगी। मोटेरा में तीसरा टेस्ट तो दो दिन में खत्म हो गया था। तब इस पिच को लेकर काफी विवाद हुआ। आलोचकों ने बल्लेबाजों के फ्लाॅप होने का जिम्मेदार पिच को ठहराया। अब चौथा टेस्ट भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि, इस बार पिच कैसी होगी।

तीसरे टेस्ट की तरह रहेगी पिच
चौथे टेस्ट की पिच को लेकर अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'विकेट तीसरे टेस्ट के समान होगा और दूसरा टेस्ट की तरह भी जो हम चेन्नई में खेले थे। हाँ गुलाबी गेंद की तुलना में लाल गेंद को खेलना थोड़ा आसान होगा। मगर विकेट तीसरे टेस्ट की तरह ही होगा, ऐसे में हमें एडजेस्टमेंट करना होगा।' रहाणे ने आगे कहा, 'पिच काफी समान दिखती है, मुझे नहीं पता कि यह कैसे खेलना है, हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा। हम इंग्लैंड का सम्मान करते हैं। वे बहुत अच्छी और संतुलित टीम हैं। हमने पिछले दो टेस्ट में वास्तव में अच्छी क्रिकेट खेली है।हम उन्हें हल्के में नहीं ले रहे हैं। यह एक और टेस्ट मैच है, हम अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं। यहां तक ​​कि इंग्लैंड भी अच्छा प्रदर्शन करके टेस्ट मैच जीतना चाहेगा। इसलिए मुकाबला रोचक होगा।'

आधे मैच होते हैं ड्रा
क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, मोटेरा स्टेडियम में पहला टेस्ट साल 1983 में खेला गया था। पिछले 38 सालों में यहां कुल 13 टेस्ट मैच आयोजित हुए। जिसमें 5 में भारत को जीत मिली और दो मुकाबले टीम इंडिया ने गंवा दिए। वहीं छह मैच ड्रा रहे। साल 1999 से लेकर अब तक 9 टेस्ट यहां खेले गए जिसमें पांच मैच बेनतीजा रहे। वहीं आखिरी तीन मैचों में से एक मैच ड्रा पर छूटा। जबकि आखिरी मुकाबला भारत ने जीता था।

टाॅस हारे, मगर कभी मैच नहीं
मोटेरा में भारत का एक रिकाॅर्ड काफी शानदार है। टीम इंडिया यहां जब-जब टाॅस हारी है फिर वे मैच कभी नहीं हारे। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, भारत ने यहां चार टेस्ट मैचों में टाॅस हारे हैं जिसमें दो में जीत मिली और दो मुकाबले ड्रा रहे। पिछले मुकाबले में विराट कोहली भी टाॅस हार गए थे मगर मैच उन्होंने अपने नाम किया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk