चेन्नई (एएनआई)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम और स्टाफ भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बुधवार को चेन्नई पहुंच गया। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चेन्नई में टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। जो रूट की अगुवाई वाला स्क्वाॅड COVID-19 प्रोटोकॉल के अनुसार छह दिन के क्वारंटीन में रहेगा। हालांकि बेन स्टोक्स, रोरी बर्न्स, और जोफ्रा आर्चर सोमवार को ही चेन्नई पहुंच गए थे और उन्होंने पहले ही अपना क्वारंटीन पीरियड शुरू कर दिया है। सोमवार को इंग्लैंड ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में छह विकेट से हराकर श्रृंखला 2-0 से जीत ली थी। रूट को मैन ऑफ द मैच और सीरीज दोनों से सम्मानित किया गया।

काफी लंबा है यह दौरा
स्टोक्स टीम के अन्य सदस्यों के साथ भारत पहुंचे, जो श्रीलंका श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे। इस बीच, जॉनी बेयरस्टो को भारत में पहले दो टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और डॉम सिबली उस टीम का हिस्सा हैं। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने भारत में पहले और दूसरे टेस्ट के लिए बेयरस्टो, सैम क्यूरन और मार्क वुड को आराम दिया है। बता दें इंग्लैंड क्रिकेट टीम 2 फरवरी को यहां अभ्यास मैच खेलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट, तीन एकदिवसीय और पांच T20I मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहले दो टेस्ट के बाद, दोनों टीमें शेष दो टेस्ट और पांच T20I के लिए अहमदाबाद का रुख करेंगी।

भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम
जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk