अहमदाबाद (एएनआई)। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर, जिन्होंने भारत के खिलाफ तीसरे टी 20 आई में मैच विनिंग पारी खेली। उनका कहना है कि भारत के अचूक हथियार युजवेंद्र चहल के खिलाफ उनकी रणनीति काम आई। बटलर ने शुरुआत से ही चहल पर दबाव बनाए रखा और उनकी पहली ही गेंद पर छक्का लगाया। बटलर ने 52 गेंदों पर नाबाद 83 रन की पारी खेल टीम को जीत भी दिलाई।

चहल के खिलाफ बनाया था ये प्लान
बटलर ने जीत के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे लगा कि चहल पर अटैक करने का यह सही मौका है। तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल रही थी। ऐसे में पाॅवरप्ले में स्पिनर्स के खिलाफ आक्रमण करना सही निर्णय रहा। चहल को मेरे खिलाफ काफी सफलता मिली है, ऐसे में उन्हें उम्मीद नहीं होगी कि मैं उन पर अटैक करुंगा। अंत में यह काम कर गया।' बटलर ने कहा, "मुझे खुद पर भरोसा था। मैंने कुछ जोखिम उठाए और यह सही गुजरा।"

रिवर्स स्वीप आया काम
इंग्लैंड के बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि वह चहल के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलने के लिए पहले से तैयार थे और आने वाले मैचों में भी वह ऐसा कर सकते हैं। तीसरे टी 20 I में जीत के साथ, इंग्लैंड ने अब पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमें अब चौथे टी 20 आई में गुरुवार को भिड़ेंगी जो अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk