पुणे (एएनआई)। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ यहां तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में 66 रन की जीत दर्ज करने के बाद, भारत के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा यह सबसे प्यारी जीत है, जिसका टीम बहुत लंबे समय से इंतजार कर रही थी। जॉनी बेयरस्टो ने भले ही 94 रनों की पारी खेली हो, लेकिन भारत के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए मेजबान टीम को पहले वनडे में 66 रनों की जीत दिलाई। इस जीत के साथ, भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया। दोनों टीमें अब दूसरे वनडे में शुक्रवार को एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

धवन की बाॅडी लैंग्वेज बेहतर थी
कोहली ने मैच के बाद कहा, 'यह हाल के दिनों में हमारी सबसे प्यारी जीत में से एक है।' पहले शिखर धवन (98) और विराट कोहली (56) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। अंत में केएल राहुल (62 *) और क्रुनाल पांड्या (58 *) ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और भारत का स्कोर 317/5 तक पहुंचाया। इस जोड़ी ने आखिरी नौ ओवरों में 111 रन जोड़े। हालांकि विराट गब्बर की पार से काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा, "शिखर की बॉडी लैंग्वेज बहुत अच्छी थी जब वह खेल नहीं रहे थे। यही वजह है कि उन्हें वापसी करने में ज्यादा वक्त नहीं लगा।'

शतक से चूकने का नहीं है अफसोस
बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने लंबे वक्त बाद वापसी की है। टी-20 सीरीज में वह कुछ कमाल नहीं कर पाए थे। उन्हें ड्राॅप भी किया गया। मगर जब वनडे की बात आई तो गब्बर ने पहले ही मैच में जबरदस्त पारी खेली। हालांकि वह दो रन से शतक से चूक गए मगर धवन को इस बात का अफसोस नहीं है। उन्होंने कहा कि वह आगे भी ऐसे ही रन बनाते रहेंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk