नॉटिंघम (एएनआई)। सूर्यकुमार यादव रविवार को टी20 इंटरनेशनल में शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए। दाएं हाथ का बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में तीसरे टी 20 आई में तीन अंकों के अंक तक पहुंच गया। इस पारी में यादव ने 14 चौकों और 6 छक्कों सहित 117 रन बनाए।

सूर्यकुमार शामिल हुए इस लिस्ट में
सूर्यकुमार ने अपने 19वें अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना पहला T20I शतक दर्ज किया। पिछले महीने, दीपक हुड्डा ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक (आयरलैंड के खिलाफ) दर्ज किया, जिसमें 104 (57) रन बनाए थे। सूर्यकुमार से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा (4), केएल राहुल (2), सुरेश रैना (1) और हुड्डा (1) क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में शतक जड़ चुके हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल (दो बार) और रोहित शर्मा के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक बनाने वाले सूर्यकुमार तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।

भारत हारा तीसरा मैच, मगर सीरीज जीती
मैच के बारे में बात करें तो सूर्यकुमार का यह शतक बेकार चला गया क्योंकि भारत ने श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टी 20 आई में इंग्लैंड से 17 रन से हार का सामना किया। भारत के लिए यह पारी निराशाजनक रही। उन्होंने बहुत ही कम समय में अपना टॉप ऑर्डर गंवा दिया। सेंचुरियन सूर्यकुमार यादव (117*) और श्रेयस अय्यर (28) के बीच 119 रन की बड़ी साझेदारी हुई और भारत को मैच में वापसी का मौका मिला मगर अय्यर के आउट हो जाने से टीम पर दबाव बढ़ता गया और अंत में भारत को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा हालांकि भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk