कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 अपने अंतिम स्‍टेज में पहुंच गया है। भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड चार टीमें हैं जो प्रतिष्ठित टी20 खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। बारिश ने टूर्नामेंट में पहले कुछ मैच खराब कर दिए, जिसके परिणामस्वरूप कोई परिणाम नहीं निकला, जिसके बाद दोनों टीमों ने एक-एक अंक शेयर किया। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर बारिश टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल में बाधा डाले तो क्या होगा और विजेता का फैसला कैसे होगा।

ग्रुप में भारत टॉप पर
आईसीसी के नियमों के अनुसार, एक ग्रुप से टॉप पर रहने वाली टीम को दूसरे ग्रुप की दूसरे नंबर की टीम से मैच खेलना होता है। भारत (ग्रुप-2 में टेबल-टॉपर्स) पाकिस्तान से आगे रहा (ग्रुप-2 में दूसरा स्थान)। जबकि न्यूजीलैंड (ग्रुप -1 में टेबल-टॉपर्स) इंग्लैंड (ग्रुप -1 में दूसरे स्थान पर) से आगे रहा। पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को सिडनी में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। अगर भारत दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराता है, तो उनका सामना 13 नवंबर को मेलबर्न में पहले सेमीफाइनल (NZ बनाम PAK) के विजेता से होगा।

क्या होगा अगर भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल बारिश के कारण धुल गया?
यदि बारिश मैच में खलल डालती है तो ICC ने सभी नॉक आउट मैचों यानी फाइनल और सेमीफाइनल खेलों के लिए रिजर्व डे रखा है। मैच रिजर्व डे पर उसी पोजीशन से शुरू होगा। जहां बारिश के चलते रुका था। अगर रिजर्व डे भी धुल जाता है, तो प्‍वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा और वह टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। अगर टी20 वर्ल्ड कप फाइनल धुल जाता है तो आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है। यदि रिजर्व डे भी धुल जाता है, तो फाइनल में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk