कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। भारत को अंतिम पारी में जीत के लिए जहां 420 रन का लक्ष्य मिला है वहीं मेहमानों ने अब तक 4 विकेट झटक लिए हैं और उन्हें भारत को हराने के लिए बस 6 विकेट और चाहिए। खबर लिखे जाने तक विराट कोहली और रिषभ पंत क्रीज पर थे। इन दोनों को आउट करते ही इंग्लिश टीम मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना लेगी।

9 सालों में हारे सिर्फ एक मैच
भारत के सामने इस समय हार से बचने का संकट मंडरा रहा है। कल तक जहां टीम इंडिया जीत का सपना देख रही थी वहीं अंतिम दिन तीन विकेट जल्दी गिर जाने से भारतीय टीम दबाव में आ गई। भारत को अब जीत तभी मिल सकती है जब कोई करिश्मा हो जाए। घर में भारत की जीत-हार का रिकाॅर्ड देखें तो पिछले 9 सालों में भारत को घर पर सिर्फ एक बार हार मिली है। साल 2012 में इंग्लैंड के हाथों हार के बाद बीच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2017 में शिकस्त झेलनी पड़ी थी, तब भारत 333 रनों से हार गया था। यह पिछले 9 साल में भारत की इकलौती हार है।

लगातार आठ मैच जीते
घर पर टीम इंडिया पिछले आठ मैच लगातार जीती है। इस विनिंग स्ट्रीक की शुरुआत 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ हुई थी। जब भारत ने वो मुकाबला पारी और 262 रनों के अंतर से जीता था। इसके बाद दो बार वेस्टइंडीज, तीन बार साउथ अफ्रीका और दो बार बांग्लादेश को हराया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk