चेन्नई (पीटीआई)। भारतीय क्रिकेटरों ने गुरुवार को अपना पहला आरटी-पीसीआर कोविड-19 टेस्ट करवाया। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले अभी दो बार और टेस्ट होगा। हालांकि पहले टेस्ट में निगेटिव रिजल्ट आने के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को सख्त क्वारंटीन में परिवार को साथ रखने की अनुमति दे दी। इसी कड़ी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गुरुवार को अपने बेटे के साथ चेन्नई के लिए रवाना होते देखे गए। बता दें पहला टेस्ट चेन्नई में ही होना है।

चेन्नई पहुंच चुकी पूरी टीम इंडिया
टीम इंडिया 2 फरवरी से नेट प्रैक्टिस शुरु करेगी। चार मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट 5 फरवरी से शुरू होगा। पूरी भारतीय टीम शहर में पहले ही आ चुकी है और दोनों टीमें लीला पैलेस होटल में ठहरी हैं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, 'इस सीरीज को लेकर एसओपी आईपीएल बायो-बबल के समान है। हमने एक आरटी-पीसीआर टेस्ट पास कर लिया है। अभी प्रैक्टिस से पहले दो और होंगे। ऐसे में खिलाड़ियों को क्वारंटीन में रहना होगा।"

परिवार को साथ रखने की अनुमति
खिलाड़ियों को दो कंडीशनिंग विशेषज्ञों, निक वेब और सोहम देसाई की देखरेख में अपने कमरे में कुछ शारीरिक व्यायाम करना होगा। हालांकि इस बार बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को अपने परिवारों के साथ रहने की अनुमति दी है क्योंकि क्वारंटीन के दौरान खिलाड़ी "बेहद अकेला" महसूस करते हैंं। उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे, सीनियर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, विकेटकीपर रिद्धिमान साहा, हरफनमौला हार्दिक पंड्या सभी अपने-अपने परिवारों से जुड़ गए हैं और इन सभी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट डाल दिए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk