लंदन (आईएएनएस)। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल, जो 10 दिन पहले तक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में प्लेइंग इलेवन तक में शामिल नहीं थे। उन्होंने गुरुवार को लॉर्ड्स में टेस्ट शतक लगाकर इतिहास रच दिया। राहुल इस मैदान पर बतौर ओपनर सेंचुरी जड़ने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं। वीनू मांकड़ (1952 में 184) और वर्तमान भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री (1990 में 100) एकमात्र अन्य भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।

राहुल का छठा टेस्ट शतक
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर का छठा टेस्ट शतक अपनें नौवें चौके के साथ पूरा किया। शतक बनाने के लिए राहुल ने 212 गेंद खेली। उन्होंने रोहित शर्मा (83) और कप्तान विराट कोहली के साथ शतकीय साझेदारी की। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला ने कर्नाटक के बल्लेबाज को एक नया जीवन दिया है, जिसे मध्य क्रम के लिए माना जा रहा था। बता दें राहुल को नियमित सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल के फिटनेस मुद्दों के कारण बाहर बैठने के बाद ही मौका मिला।

किस्मत से मिला मौका
गिल को पैर की चोट के बाद स्वदेश लौटना पड़ा, जबकि अग्रवाल ट्रेंट ब्रिज में पहले टेस्ट से ठीक पहले चोट के कारण बाहर हो गए थे। जिसके बाद राहुल को मजबूरन ओपनिंग देनी पड़ी। इस मौके का बल्लेबाज ने बखूबी फायदा उठाया। राहुल ने पहले टेस्ट में 84 और 26 रन बनाए थे। गुरुवार को दाएं हाथ के बल्लेबाज ने साथी सलामी बल्लेबाज शर्मा के साथ सावधानी से शुरुआत की। फिलहाल पहले दिन के अंत तक राहुल 127 रन पर नाबाद खेल रहे थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk